Happy Holi 2021 Wishes Status Messages Greetings - होली का पर्व काफी धूम धाम से मनाया जाता है. अगर आप इस खास मौके पर अपने दोस्तों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यह विशेज आपके काम आएंगी.
Read this also :-
*
Happy Holi Wishes Status Greetings in Hindi
![]() |
Happy Holi 2020 Wishes |
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार.
💖 Happy Holi 2021 💖
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
💝 हैप्पी होली 💝
रास रचाये गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाए रंग रसिया,
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें.
💙 होली की मंगल शुभकामनाएं 💙
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो रंग भरी होली.
❤ Happy Holi 2021 ❤
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार.
💖 हैप्पी होली 💖
आज मुबारक़,
कल मुबारक़ होली का हर पल मुबारक़,
रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक़,
होली की बधाइयाँ स्वीकार करें.
💜 होली की हार्दिक बधाई 💜
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है.
♥ Happy Holi 2021 ♥
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
💗 होली मुबारक 💗
भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये,
दिन का उजाला बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये.
💖 Happy Holi 2021 💖
होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा.
💖 हैप्पी होली 💖
Read this also :-
*
*
*
*