LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

April 30, 2019

क्रोध पर अनमोल विचार | Angry Quotes In Hindi

इस पोस्ट में क्रोध पर बेहतरीन कोट्स  (Best Anger Quotes) दिए हुए हैं, इन कोट्स को जरूर पढ़े और फेसबुक, व्हाट्सऐप पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

बेस्ट एंगर कोट्स | Best Anger Quotes Hindi

Angry Quotes in Hindi
Angry/क्रोध

गुस्से में हम अनियंत्रित हो जाते हैं और अक्सर वह कर बैठते हैं, जो नहीं करना चाहते हैं.

अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको अपने गुस्से की आदत को छोड़ना हीं होगा.

भगवान कृष्ण गीता में कहते हैं कि ''गुस्सा बुद्धि का नाश कर देता है और जिस व्यक्ति के बुद्धि का नाश हो जाता है, उसके विनाश में ज्यादा वक्त नहीं लगता है''. अतः हमें क्रोध रूपी शत्रु से सावधान रहना चाहिए.

गुस्से की आदत बुद्धिमान लोगों के लिए भी परेशानी खड़ी कर देती है.

जो व्यक्ति अपने गुस्से को नियन्त्रण में नहीं रख सकता है, वह व्यक्ति अकारण तनाव में घिरा रहता है.

गुस्सैल व्यक्ति के गुस्से का उपयोग दूसरे लोग अपने स्वार्थ सिद्ध करने में करते हैं.

गुस्सा हमें उन लोगों से भी दूर कर देता है, जो लोग हमें सच में मानते हैं.

गुस्से का अंत पछतावे पर होता है.

Latest Angry Quotes in Hindi

गुस्सा करने की आदत एक चारित्रिक दोष है.

कई बार गुस्से में किया हुआ कोई काम, हमें जिंदगी भर पछताने के लिए मजबूर कर देता है.

गुस्सा आने पर उस पर नियन्त्रण रखना चाहिए, न कि गुस्से को खुद नियंत्रित करने देना चाहिए.

गुस्सा बेकार की परेशानियों में हमें उलझा देता है.

गुस्सा करने की आदत व्यक्ति की वह कमजोर कड़ी होती है, जो अक्सर बने बनाए काम को बिगाड़ देती है.

इसे भी पढ़ें ⇩
* Heart Touching Quotes
* Son Quotes in Hindi
* Abraham Lincoln Quotes
* Parent's Quotes in Hindi