LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

February 12, 2018

शिव के भक्त जरूर पढ़ें ये महाशिवरात्रि 2018 शायरी

जय भोलेनाथ दोस्तों। शिव जी का त्यौहार महा शिवरात्रि आने वाला है। यह त्यौहार साल में एक बार आता है और हिन्दू तिथि के अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी/चतुर्दशी को मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है की इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन शिव भक्त उपवास रखते है और भगवान शिव की पूजा करते है। अगर आप भी भोले के भक्त हैं तो ये शायरी जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक इस पोस्ट को शेयर करें।



भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
''जय भोले शिव शंकर बाबा की जय''

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है,
शिव जी की जिसने दिल से की है
पूजा भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है।
''महाशिवरात्रि की शुभकामनायें''

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय, जय भोलेनाथ।

करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहा मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल, मेरी रूह वहां मिलेगी।

शिव की शक्ति शिव की भक्ति ख़ुशी की बहार मिले,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले।